मध्य प्रदेश के 7 ज़िलों को लॉक डाउन किया गया।

भोपाल :कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए 7 ज़िलों को लॉक डाउन किया गया है।मुख्यमंत्रीकमलनाथ ने lलोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से न निकले न कहीं यात्रा पर जाये। राजस्थान पूरी तरह से लॉक डाउन। जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, ग्वालियर, बैतूल और बालाघाट को लॉक डाउन किया गया है।


भारत मे मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। आज बिहार और मुंबई 1-1 व्यक्ती की मोत हो गई और पीड़ित लोगों की संख्या 354।